दिव्यांजनों को उपकरण वितरित करने गांवों में 6 नवम्बर से लगेंगे शिविर
बिलासपुर, 30 अक्टूबर 2025/जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में दिव्यांगजनों के लिए 6 नवम्बर से 26 नवम्बर तक सवेरे 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण करने के साथ ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बनाये जाएंगे। शिविर में चिन्हांकित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किया जाएगा। मस्तुरी ब्लॉक के हिण्डाडीह में 6 नवम्बर, बिल्हा के धौराभाठा में 10 नवम्बर, तखतपुर के दैजा में 12 नवम्बर, कोटा के चपोरा में 13 नवम्बर, मस्तुरी के चिल्हाटी में 17 नवम्बर, बिल्हा के टेकर में 19 नवम्बर, तखतपुर के घुटकू में 24 नवम्बर एवं कोटा के करगीकला में 26 नवम्बर को शिविर लगेंगे।
