कलेक्टर भगवान सिंह उइके के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स को दी गई प्रशिक्षण
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित
गरियाबंद 30 अक्टूबर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भगवान सिंह उइके के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज डाहिरे की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स छन्नू लाल तारक, गौतम कुर्रे एवं हुलास साहू द्वारा तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 से संबंधित सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। साथ ही तकनीकी प्रशिक्षण प्रोग्रामर गिरीश चन्द्राकर द्वारा भी दिया गया। इसके पश्चात तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान गणना पत्रक भरने की प्रक्रिया, नाम जोड़ने, सुधार एवं विलोपन से संबंधित प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान बूथ स्तर अधिकारी घर-घर जाकर गणना प्रपत्र पात्र मतदाताओं तक पहुंचाएंगे और आवश्यक जानकारी संकलित करेंगे। इस विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज करना, आवश्यक सुधार करना तथा मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपित कर निर्वाचन सूची को और अधिक सटीक एवं पारदर्शी बनाना है।
