धान खरीदी हेतु किसानों के पंजीयन शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक ली
कोंडागांव, 28 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक में धान खरीदी, राज्योत्सव और बस्तर ओलंपिक के तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में एग्रीस्टैक पोर्टल में धान खरीदी के लिए शेष किसानों का पंजीयन जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने राज्योत्सव के तैयारियों की समीक्षा करते हुए कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निर्देश देते हुए विभिन्न विभागों को विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी की तैयारी हेतु निर्देशित किया। साथ ही बस्तर ओलंपिक के विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु सभी जनपद सीईओ को तिथि निर्धारित करते हुए अनिवार्य रूप से मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाने सहित सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण करने हेतु कहा गया।
कलेक्टर ने धान खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन को पूरा कराने के साथ बारदाना की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पीडीएस दुकानों से बारदाना संग्रहण में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने को कहा। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया कि हाई रिस्क वाले गर्भवती महिलाओं के निगरानी में लापरवाही न बरतें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गंभीरता के साथ दायित्वों का निर्वहन के निर्देश दिए और कहा कि ऐसे प्रकरणों की सतत निगरानी और समय पर आवश्यक स्वास्थ्य जांच कराएं।
कलेक्टर ने जिले के लखपति दीदियों के एफडी कराने, जीवन ज्योति योजना, आयुष्मान कार्ड योजना और सुकन्या समृद्धि जैसे योजनाओं से जोड़ने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं के प्रगति और निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, डीएफओ चुड़ामणि सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।