कलेक्टर ने ली जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक

जल जीवन मिशन की प्रगति पर कलेक्टर ने की समीक्षा, लापरवाह ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश
मोहला 28 अक्टूबर 2025। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक ली। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता महेश सिंह, सहायक कार्यपालन अभियंता एपी शर्मा, छत्रपाल धुर्वे सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024-25 तक पूर्ण हर घर जल प्रमाणीकरण की प्रगति की समीक्षा की गई तथा वर्ष 2025-26 के लक्ष्य निर्धारण पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही मिशन अंतर्गत प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा नव-नियुक्त सरपंच, सचिव तथा ग्राम स्वच्छ जल समिति के सदस्य एवं पम्प ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिए जाने हेतु प्रशिक्षण बजट की प्रशासकीय स्वीकृति पर भी विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण न करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध अनुबंध निरस्तीकरण की कार्रवाई के निर्देश दिए। इस संदर्भ विभाग द्वारा विकासखंड मानपुर के ग्राम पंचालफड़की, ख्वासफड़की, नवागांव, बेसली, तोलूम और कुम्हारी में कार्यरत मैसर्स आकसोन इंफ्राटेक प्रा. लि.का अनुबंध समिति के समक्ष निरस्तीकरण हेतु प्रस्तुत किया गया। बताया गया कि ठेकेदार को बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं किया गया।
साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय आकलन की समीक्षा की गई और मिशन कार्यों की प्रगति को गति प्रदान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।