नगरपालिका सारंगढ़ ने मरम्मत संधारण मद से शहर में की रोप लाईट की व्यवस्था
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 27 अक्टूबर 2025/जिले के कतिपय समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के संबंध में नगरपालिका परिषद कार्यालय सारंगढ़ की ओर से खंडन जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि प्रकाशित समाचार की समस्त जानकारी पूर्णतः निराधार एवं असत्य है। नगरपालिका ने मरम्मत संधारण मद अन्तर्गत सारंगढ़ शहर में रोप लाईट की व्यवस्था की है।
