स्थानीय उत्पादों के प्रसंस्करण में करें फोकस, रोजगार की अपार संभावनाएं : डॉ.मनिन्दर कौर

सॉयल कार्ड के संबंध में किसानों को दे जानकारी, प्राकृतिक खेती को करें प्रोत्साहित
मोहला 15 अक्टूबर 2025। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एवं नोडल अधिकारी आकांक्षी जिला कार्यक्रम डॉ.मनिन्दर कौर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं आगामी कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डॉ.मनिन्दर कौर ने कृषि एवं वन विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर वनोपज एवं अनाज उपलब्ध है। जिसे फोकस करते हुए प्रसंस्करण की कार्ययोजना बनाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शहद निर्माण के लिए अपार संभावनाएं है, उन्होंने कलेक्टर श्रीमती प्रजापति एवं डीएफओ को बॉक्स मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर प्राप्त होने वाले उत्पादों की जानकारी लेते हुए उनके प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने हेतु कार्ययोजना बनाने हेतु निर्देशित किया।
अतिरिक्त सचिव डॉ.कौर ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों की पंजीयन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी कृषकों का शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। इसी प्रकार प्राकृतिक खेती करने वाले कृषकों को प्रशिक्षण प्रदान करने को कहा ताकि जैविक कृषि के उत्पादों की जानकारी एवं खाद, कीटनाशक का निर्माण किसान स्वयं कर सके। उन्होंने जिले में उन्नत बीज व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एफपीओ में सदस्यों की संख्या में बढ़ाने को कहा ताकि क्षेत्र में किसानों को उन्नत बीज प्राप्त हो और एफपीओ को इसका लाभ मिले। उन्होंने कृषि विभाग से सॉयल कार्ड वितरण की जानकारी ली। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि सॉयल कार्ड के लाभ कि जानकारी किसानों को दी जाए, ताकि वे अपनी भूमि के अनुरूप उपयुक्त खाद का चयन कर सकें, और बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकें। इस दौरान उन्होंने हाई वैल्यू क्रॉप की जानकारी लेते हुए जिले में दलहन एवं तिलहन के क्षेत्र विस्तार की जानकारी ली।
अतिरिक्त सचिव डॉ.कौर ने आदिम जाति विकास विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में संचालित विभागीय छात्रावासों एवं शिक्षा की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिले के स्वास्थ्यगत सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से संस्थागत प्रसव, पोषण, टीकाकरण एवं इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी ली। उन्होंने जिले में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने मूलभूत सुविधाओं के साथ ही उपकरणों के लिए मांग पत्र बनाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने टीबी नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत टीबी स्क्रीनिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही एनीमिया एवं सिकलसेल हेतु जिले में किए जा रहे कार्य की जानकारी ली। उन्होंने किशोरी एवं महिलाओं के पोषण पर स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग को संयुक्त रूप से कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि बेहतर परिणाम प्राप्त किया जा सके। मौके पर उन्होंने जिले में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों की जानकारी ली।
अतिरिक्त सचिव डॉ.कौर ने मत्स्य पालन की समीक्षा करते हुए जलाशयों की जानकारी ली। विभागीय अधिकारी ने बताया कि जिले में मध्यम क्षेत्रफल के जलाशय है, जहां मत्स्य पालन एवं केज कल्चर किया जा रहा है। विद्युत विभाग की समीक्षा में विभागीय अधिकारी ने जानकारी दी कि जिले के 17 गांवों में पहली बार विद्युतीकरण किया गया। जिस पर अतिरिक्त सचिव डॉ.कौर ने सराहना की। इस दौरान उन्होंने संचार सुविधाओं एवं विभिन्न लोन प्रकरण की भी समीक्षा की। मौके पर उन्होंने जिले में पीएम आवास की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने स्वरोजगार हेतु दिए जा रहे प्रशिक्षण एवं सुविधाओं की आवश्यकताओं की जानकारी दी ताकि स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके।