धान परिवहन, हमाली व भंडारण हेतु निविदा

गरियाबंद 10 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पाेरेशन लिमिटेड गरियाबंद ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 एवं 2026-27 के लिए जिले के सभी प्रदाय केंन्द्र गरियाबंद, मैनपुर, राजिम एवं देवभोग में धान के परिवहन, उठाव, हमाली एवं भंडारण कार्य के लिए एजेंसियों से निविदा आमंत्रित की गई है। कॉर्पाेरेशन की ओर से जारी जानकारी के अनुसार यह निविदा जेम पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित की गई है। इच्छुक फर्म या एजेंसियाँ निर्धारित तिथियों तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं। निविदा की जमा करने तिथि 7 अक्टूबर 2025 सुबह 11.00 बजे, निविदा की अंतिम तिथि 6 नवम्बर 2025 शाम 5.00 बजे, निविदा खोलने की तिथि 7 नवम्बर 2025 सुबह 11.00 बजे एवं प्री बिड कॉन्फ्रेंस 14 अक्टूबर 2025 सुबह 11.00 बजे रायपुर में होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए छ.ग. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पाेरेशन लिमिटेड गरियाबंद में संपर्क कर सकते हैं।