शिक्षा गुणवत्ता में सुधार एवं प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु प्राचार्यों की समीक्षा बैठक

दुर्ग, 10 अक्टूबर 2025/ लोक शिक्षण संचालनालय छ.ग. से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुसार आज जिले के समस्त प्राचार्यों की बैठक आहूत की गई। बैठक में संचालक द्वारा दिए गए निर्देशानुसार शिक्षा गुणवत्ता, परख, आपार आईडी एवं यूडीआईएसई प्रविष्टि के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। जिले के द्वारा शिक्षा गुणवत्ता हेतु तैयार की गई कार्ययोजना को साझा करते हुए प्रत्येक बिन्दु पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सभी प्राचार्यों ने कार्ययोजना अनुसार कार्य कर परीक्षा परिणाम को बेहतर करने का आश्वासन दिया। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि शिक्षा गुणवत्ता के परिप्रेक्ष्य में किसी भी प्राचार्य एवं शिक्षक की अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुणवत्ता सुधार एवं बेहतर परिणाम के लिए जिले से विभिन्न मॉनिटरिंग दलों का गठन कर नियमित प्रभावी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है।