मंदिर के सामने से बाइक चोरी
महासमुंद। पतई माता मंदिर दर्शन के लिए गए युवक की बाइक अज्ञात ने पार कर दी। प्रार्थी ने चोरी की रिपोर्ट पटेवा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार ग्राम चिरको निवासी सोनीलाल जांगड़े (37) ने पुलिस को बताया कि नवरात्रि पर्व के दौरान 29 सितंबर की दोपहर करीब 3 बजे वह अपने बहन दामाद दुर्गादास चेलक की बाइक बजाज प्लेटिना क्रमांक सीजी 04 एमआर 5920 में पतई माता मंदिर दर्शन के लिए गया था। बाइक को मंदिर गेट के पास खड़ी किया था। शाम करीब 4 बजे वापस लौटा तो बाइक नहीं थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज किया है।