पंचायत बैठक में मारपीट, अपराध दर्ज

महासमुंद। पंचायत भवन में बैठक के दौरान मारपीट हो गई। गजेंद्र कुमार ध्रुव ने पटेवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गजेंद्र कुमार ध्रुव (30) ने पुलिस को बताया कि नवरात्रि के पूर्व समिति के सदस्यों के साथ दुर्गा चंदा मांगने के लिए ग्राम झलप के सुरेश शर्मा के पास गये थे, जहां दुर्गा चन्दा मांगने पर सुरेश शर्मा ने पूछा कि तुम्हारा अध्यक्ष कौन है, तब उन्होंने बताया कि दुर्गा समिति का अध्यक्ष बलविन्दर सिंह सलूजा हैं। तब उन्होंने आपत्तिजनक बातें कही। इसी बात को लेकर 06 अक्टूबर की दोपहर करीब 3 बजे ग्राम पंचायत भवन झलप में दुर्गा समिति की बैठक रखी गई थी। जिसमें गजेंद्र ध्रुव (प्रार्थी) व दुर्गा समिति के सदस्य कमलेश पटेल, सागर साहू, महेश देवांगन, बलविन्दर सिंह तथा सुरेश शर्मा व अन्य उपस्थित थे। बैठक में उन्होंने सुरेश शर्मा से कहा कि झलप में भाईचारा से सभी कार्य किए जाते हैं। आप किसी के बारे में गलत क्यों बोलते हैं, इस पर उन्होंने अश्लील गाली-गलौज कर मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी गजेंद्र ध्रुव की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध 115(2), 296 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।