भाजपा के पूर्व पार्षद के पति का कोडार डैम में डूबने से हुई मौत
महासमुंद। शहीद वीर नारायण सिंह (कोडार) बांध में नगर के व्यापारी छत्तीसगढ़ बीज भंडार के संचालक 65 वर्षीय विजय चंद्राकर की डूबने से मौत हो गई। वे भाजपा के पूर्व पार्षद डागेश्वरी चंद्राकर के पति थे। पुलिस शव का पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है।
कोडार डैम में गुरुवार सुबह से लावारिस हालत में एक स्कूटी खड़े रहने पर कोडार गांव के ग्रामीणों को शक हुआ और इसकी सूचना तुमगांव पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अनुभवी तैरने वाले ग्रामीणों की मदद से डैम में तलाश की गई तो कुछ देर बाद एक लाश मिली। जिसकी पहचान पुराना सिविल लाइन निवासी छत्तीसगढ़ बीज भंडार के संचालक विजय चंद्राकर के रूप में की गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है। पुलिस को अंदेशा है कि उनकी मौत डूबने से हुई है। पीएम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मृतक कोडार डैम क्यों और किस लिए गए इन सभी पहलू पर पुलिस जांच शुरू कर दी है।