समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
बालोद, 08 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने अटल माॅनिटरिंग पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों को प्राप्त शत प्रतिशत प्रकरणों का निर्धारित समयावधि मेें निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैंै। जिससे कि आम जनता को इसका समुचित लाभ मिल सके। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा आज संयुक्त जिला कार्यालय स्थित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले के सभी विभाग एवं कार्यालय प्रमुखों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैंै। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, श्री अजय किशोर लकरा एवं श्री नूतन कंवर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने शासन के विशेष प्राथमिकता वाले अटल माॅनिटरिंग पोर्टल के महत्व एवं उद्देश्यों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसके माध्यम से सीधे मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा जमीनी स्तर पर शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन की स्थिति की माॅनिटरिंग की जाती है। उन्होंने कहा कि अटल माॅनिटरिंग पोर्टल अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी के प्रति जवाबदेह भी बनाता है। इसके अलावा इसके माध्यम से उनके कार्य का प्रदर्शन तत्काल पता चल जाता है। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने जिले में अटल माॅनिटरिंग पोर्टल के माध्यम से विभागवार प्राप्त प्रकरणों एवं निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को अपने-अपने विभागों से संबंधित प्राप्त प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25वें वर्ष के पूरा होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती के अवसर पर विभागवार आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को शासन के निर्देशानुसार अपने-अपने विभागों से संबंधित गतिविधियों का आयोजन निर्धारित समयावधि में अनिवार्य रूप से संपन्न कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार जीएसटी फाइल के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को प्रत्येक माह के 07 तारीख तक अपने-अपने विभागों का जीएसटी फाइल अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश भी दिए। श्रीमती मिश्रा ने जिले में कुपोषण मुक्ति अभियान के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने हेतु गोद लेने वाले जिला स्तरीय अधिकारियों से इन बच्चों के समुचित देखरेख, पौष्टिक भोजनों की उपलब्धता एवं माॅनिटरिंग की व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में अवैध रूप से संचालित दवाखानों पर की जा रही कार्रवाई के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी को संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारियों से समन्वय कर अवैध दवाखाना संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने वर्तमान में आयोजित विशेष ग्राम सभा के माध्यम से फसल सर्वेक्षण के तहत गिरदावरी कार्य की सर्वे सूची के पठन के अलावा ग्रामीणों को जल संरक्षण के उपाय सुनिश्चित करने हेतु ग्रीष्मकालीन धान के बदले अन्य फसलों के पैदावार हेतु प्रेरित करने के निर्देश भी दिए। कृषि विभाग के उप संचालक को इसके लिए मैदानी अमले के अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिए। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने सभी विभागों में ई-फाईलिंग के कार्य की प्रगति एवं बायोमेट्रिक मशीनों की उपलब्धता एवं उपस्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को शत प्रतिशत ई-फाईलिंग तथा बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
