नपाध्यक्ष व पार्षदों ने किया कांक्रीटीकरण कार्य का भूमिपूजन

महासमुंद। नगर के बरोंडा चौक स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में कंक्रीटीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने पार्षदों, सभापति व जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया। इस दौरान नपाध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि कंक्रीटीकरण होने से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। तथा मंदिर परिसर के आसपास कीचड़ व जल जमाव जैसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू, वार्ड पार्षद शुभ्रा मनीष शर्मा, सभापति गुलशन साहू, श्रीमती ज्योति रिंकू चंद्राकर, सूरज नायक, पार्षद भारती राजू चंद्राकर, धनेंद्र चंद्राकर, मुश्ताक खान, नीरज चंद्राकर, ईश्वरी भोई, पवन पटेल, हाफिज कुरैशी, कल्पना सूर्यवंशी, चंद्रशेखर बेलदार, बड़े मुन्ना देवार, सीता तोडेंकर, सुधा साहू, हेमंत महाराज, चंद्रबदन मिश्रा, धनजी यादव आदि उपस्थित थे।