कार की ठोकर से पिता-पुत्र घायल

महासमुंद। कार की टक्कर से बुलेट सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। मामले की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली में आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को वार्ड – 21 क्लबपारा निवासी हरपाल सिंह चावला ने बताया कि 6 अक्टूबर की रात लगभग 8:45 बजे वह अपने बेटे सेतज चावला के साथ बुलेट बाइक क्रमांक सीजी 04 एमटी 6636 से खरोरा की ओर से महासमुंद आ रहे थे,खालसा ढाबा के सामने विपरीत दिशा की ओर से आ रही कार क्रमांक सीजी 06 एचई 8881 के चालक दीपक ठाकुर ने उनकी कार को ठोकर मार दी । जिससे दाहिने हाथ की कोहनी, पीठ, कमर, सिर में चोट आई है और उसके बेटे सेतज की बांये हाथ की कलाई और हाथ की अंगुलियों में चोट आई है। रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 184 एलकेएस, 125(ए), 281 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।