महतारी वंदन योजना : दीपावली के पहले मिली राशि ने त्यौहार के उत्साह को किया दुगुना

कोटा की उर्वशी और सुशीला ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
बिलासपुर, 8 अक्टूबर 2025/जिले के कोटा ब्लॉक के आदिवासी अंचलों की महिलाएं शासन की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना ने ज़रूरतमन्द महिलाओं को भी बड़ा आर्थिक संबल दिया है। योजना से उनके जीवन में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार हुआ है। दीपावली के पहले योजना की 20 वीं किश्त मिलने से महिलाओं में पर्व का उत्साह दुगुना हो गया है। कोटा के सुदूर गांव की निवासी महिलाओं ने संवेदनशील योजना के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार जताया है।
कोटा ब्लॉक के विचारपुर पंचायत के आश्रित ग्राम जुरेली की सुशीला बाई पहले अपने परिवार की रोज़मर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष करती थीं। घर की आय सीमित होने के कारण तीन बच्चों के परिवार में अक्सर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि जब से उन्हें महतारी वंदन योजना से हर माह 1000 रूपए की राशि मिलने लगी तब से उन्हें राहत मिली है। सुशीला कहती हैं कि अब मुझे महीने की शुरुआत में ही राहत महसूस होती है क्योंकि राशन के कुछ खर्चे ,बच्चों की जरूरतें और घर की छोटी-मोटी चीजें आसानी से अब महतारी वंदन से मिलने वाली राशि से पूरी हो जाती हैं। दशहरा दिवाली पर्व के पहले मिली यह राशि हमारे लिए खुशियों की सौगात की तरह है।”
इसी तरह ग्राम सिलपहरी की श्रीमती उर्वशी भानू कहती है कि वे स्व-सहायता समूह से जुड़कर अपने परिवार की आय में सहयोग देती हैं लेकिन फिर भी घर के खर्च पूरे करना आसान नहीं था। महतारी वंदन योजना से हर माह मिलने वाली सहायता राशि ने उन्हें आर्थिक रूप से और मजबूत किया है। उर्वशी कहती हैं “यह राशि मेरे लिए किसी उपहार से कम नही’ इससे मैं अपनी जरूरतों के साथ बच्चों की पढ़ाई की छोटी छोटी जरूरतों को भी पूरा कर पाती हूँ। उर्वशी खुशी से कहती है कि मुख्यमंत्री जी ने हम गरीब महिलाओं की सच में सुध ली है जिसके लिए हम उनके आभारी है।