छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल होना हम सब छत्तीसगढ़ वासियों का है सौभाग्य: मुख्यमंत्री

बालोद, 07 अक्टूबर 2025/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पुण्य भूमि माता कौशल्या की जन्मस्थली एवं एवं भगवान श्री रामचंद्र का ननिहाल होना हम सभी छत्तीसगढ़ वासियों का सौभाग्य है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम बड़े जुंगेरा स्थित मां कौशल्या धाम जामड़ी पाटेश्वर आश्रम में आयोजित शरद पूर्णिमा महोत्सव एवं श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कृषि मंत्री रामविचार नेताम एवं वन मंत्री केदार कश्यप तथा सांसद भोजराज नाग के साथ मां कौशल्या धाम जामड़ी पाटेश्वर आश्रम में पहुँचकर संत श्री राम कृष्ण दास महात्यागी एवं संत श्री राम जानकीदास महात्यागी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री श्री साय ने केबीनेट मंत्री श्री नेताम एवं श्री कश्यप तथा क्षेत्रीय सांसद भोजराज नाग एवं अन्य अतिथियों के साथ पाटेश्वर आश्रम में स्थित श्री राम जानकीदास महात्यागी के समाधि स्थल में पहुँचकर पूजा-अर्चना कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय सहित जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि चेमन देशमुख, नगर पंचायत डौंडीलोहारा के अध्यक्ष लाल निमेंद्र सिंह टेकाम, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव एवं यज्ञदत्त शर्मा, केसी पवार एवं अन्य जनप्रतिनिधीगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मेरा परम सौभाग्य है कि मुझे मचान वाले बाबा संत श्री राम कृष्णदास महात्यागी का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि जब मैं विधायक था तो उस समय अपने विधानसभा क्षेत्र में मचान वाले बाबा का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। इसके अलावा दिल्ली में भी उनके आश्रम में पहुँचकर मुझे उनके दर्शन करने का अवसर मिला। इस अवसर पर श्री साय ने छत्तीसगढ़ की पावन धरा से भगवान श्री रामचंद्र के अभिन्न संबंधों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भगवान श्री रामचंद्र ने अपने 14 वर्ष के वनवास में से अधिकांश समय हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के धरती में व्यतीत किए हैं जो कि हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है। इस अवसर पर उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में लगभग 19-20 महीने के अपने कार्यकाल में छत्तीसगढ़ राज्य में हुए उल्लेखनीय विकास कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनके सरकार के द्वारा राज्य में मोदी की गारंटी के तहत किए गए वादों को पूरा कर लिया गया है। श्री साय ने कहा कि हमारे सरकार के द्वारा मोदी की गांरटी के तहत छत्तीसगढ़ राज्य को विकसित एवं सुख-समृद्धि से परिपूर्ण राज्य बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने बस्तर में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण बस्तर को शांति की टापू बनाकर वहाँ विकास की अनवरत गंगा बहाएंगे। श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार विपुल खनिज संपदा से परिपूर्ण रत्नगर्भा भूमि छत्तीसगढ़ का निरंतर संरक्षण एवं संवर्धन कर देश के अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से इस पुनीत कार्य में शीघ्र सफलता हासिल करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने श्री राम कृष्णदास महात्यागी एवं श्री राम जानकीदास महात्यागी का स्मरण करते हुए यह कामना किया कि इन दोनों संत महापुरूषों का आशीर्वाद हम छत्तीसगढ़ वासियों को सदैव मिलता रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय केबीनेट मंत्रियों के साथ जामड़ी पाटेश्वर आश्रम स्थित साधना स्थल में पहुँचकर संत श्री राम बालकदास महात्यागी एवं श्रद्धालुजनों से मुलाकात भी की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माँ कौशल्या धाम जामड़ी पाटेश्वर आश्रम के संचालक संत श्री राम बालकदास महात्यागी ने मचान वाले बाबा के नाम से विख्यात संत श्री राम कृष्णदास महात्यागी के वनवासी क्षेत्र के लोगों केे जागृति हेतु किए गए उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने संत श्री राम कृष्णदास महात्यागी एवं अपने गुरू श्री राम जानकीदास महात्यागी के प्रति विनम्र श्रद्धांजली भी व्यक्त किया। उन्होंने जामड़ी पाटेश्वर आश्रम में निर्मित माँ कौशल्या मंदिर को पूरे विश्व का एक मात्र माता कौशल्या की मंदिर बताते हुए इसे छत्तीसगढ़ वासियों के लिए परम सौभाग्य बताया। इस अवसर पर संत श्री राम बालकदास ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जामड़ी पाटेश्वर आश्रम तथा संत श्री राम कृष्णदास महात्यागी एवं संत श्री राम जानकीदास महात्यागी के प्रति असीम लगाव एवं अनुराग का उल्लेख करते हुए इसकी सराहना की। इस दौरान दुर्ग पुलिस रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग, मुख्य वन संरक्षक श्रीमती मर्सी बेला, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, वनमण्डलाधिकारी अभिषेक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक एवं अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं आम नागरिकगण उपस्थित थे।