मनरेगा से ग्राम पंचायत लफंदी में नवीन पंचायत भवन निर्माण से मिली सुविधा

मनरेगा एवं मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना से मिला वित्तीय सहयोग
गरियाबंद 07 अक्टूबर 2025/फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लफंदी के बाजार चौक में नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य के पूर्व पुराना पंचायत भवन में पंचायत कार्य संचालित होता था, जो पूरी तरह जर्जर एवं क्षतिग्रस्त हो चुका था। जिससे बरसात के दिनों में पंचायत भवन के छत से पानी टपकता था एवं पंचायत भवन की दीवारों पर दरार हो गया था, जिससे हमेशा जन-धन की हानि का डर बना रहता था। अब बाजार चौक में नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य होने से सभी परेशानियों से मुक्ति मिल गई है तथा पंचायत कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं हो रही है।
विकासखण्ड मुख्यालय फिंगेश्वर से ग्राम पंचायत लफंदी 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां की आबादी 2 हजार 385 है और महात्मा गांधी नरेगा के जॉब कार्डधारी परिवारों की संख्या 598 है। लफंदी के पंचायत भवन काफी पुराना एवं पूरी तरह जर्जर हो चुका था, जिससे कभी भी किसी भी प्रकार की जानमाल की घटना का डर हमेशा बना रहता था। जिसे मनरेगा योजना के अंतर्गत समुदाय के लिए नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य की आवश्यकता थी, जिसे ध्यान में रखते हुए पंचायत प्रस्ताव के माध्यम से जनपद पंचायत फिंगेश्वर में जमा किया गया। पंचायत के प्रस्ताव के आधार पर समुदाय के लिए नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति जिला पंचायत द्वारा दी गई। जिसका स्वीकृत राशि कुल 14 लाख 15 हजार रूपये है। जिसमें अभिसरण व्यय ग्राम पंचायत के 15वें वित्त से एक लाख रुपये एवं मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना से 5 लाख रुपये है। जिसके आधार पर जनपद पंचायत फिंगेश्वर द्वारा ग्राम पंचायत लफंदी में नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य करने का आदेश जारी किया गया। जिसके उपरांत बाजार चौक में तकनीकी सहायक सुश्री ज्योतिप्रभा द्वारा कार्य का ले-आउट देते हुए वहां नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।