स्पेशल एजुकेटर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 13 तक

दुर्ग, 07 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कण्डिका 06 (1) (क) को शिथिल करते हुए स्पेशल एजुकेटर के पदों पर भर्ती चयन परीक्षा के स्थान पर एक बार मेरिट के आधार पर करने की अनुमति दी गई है। स्पेशल एजुकेटर (प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/माध्यमिक) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 07 से 13 अक्टूबर 2025 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय दुर्ग में पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत तौर पर आवेदन जमा कर सकते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार पदों की आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएं, आयु सीमा, आरक्षण, चयन प्रक्रिया, आवेदन पत्र का प्रारूप एवं अन्य महत्वपूर्ण निर्देश की जानकारी, सूचना पत्र के साथ विभाग की वेबसाइट http:eduportal.cg.nic.in में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।