शासकीय आईटीआई बेरला में सेवा पखवाड़ा समारोह

प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित कर दिया गया राज्य स्तरीय रोजगार मेले में शामिल होने का संदेश
बेमेतरा 07 अक्टूबर 2025/- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) बेरला में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें खेल प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान, पोस्टर मेकिंग, वृक्षारोपण तथा एड्स/टीबी जागरूकता कार्यशाला प्रमुख रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों में सेवा, समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना रहा। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया गया।
संस्था के प्रशिक्षण अधिकारियों ने विद्यार्थियों को आगामी राज्य स्तरीय रोजगार मेला (रायपुर में 09 एवं 10 अक्टूबर 2025) में भाग लेने हेतु प्रेरित किया और अप्रेंटिसशिप पोर्टल एवं स्किल इंडिया योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। समारोह में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के साथ-साथ एलुमनी मीट के सदस्य, भूतपूर्व छात्र-छात्राएँ, संस्था प्रमुख एवं प्रशिक्षण अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।