मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार 7 अक्टूबर को बालोद जिले के प्रवास पर रहेंगे
माँ कौशल्या धाम जामड़ी पाटेश्वर आश्रम में आयोजित संत राजयोगी श्री रामजानकी दास महात्यागी के श्रद्धाजंली सभा में होंगे शामिल
बालोद, 06 अक्टूबर 2025/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार 07 अक्टूबर को बालोद जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय कल 07 अक्टूबर को जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम बड़े जंुगेरा स्थित माँ कौशल्या धाम श्री जामड़ी पाटेश्वर आश्रम में आयोजित संत राजयोगी श्री रामजानकी दास महात्यागी के श्रद्धांजली सभा में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय दोपहर 02.35 बजे पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर हेलीपेड से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 03.10 बजे डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम बड़े जुंगेरा हेलीपेड में पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय दोपहर 03.10 बजे बड़े जुंगेरा हेलीपेड से सड़क मार्ग से प्रस्थान कर दोपहर 03.15 बजे माँ कौशल्या धाम श्री जामड़ी पाटेश्वर आश्रम पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय श्री जामड़ी पाटेश्वर आश्रम पहुँचकर दोपहर 03.15 बजे से अपरान्ह 04.15 बजे तक जामड़ी पाटेश्वर धाम में आयोजित संत राजयोगी श्री रामजानकी दास महात्यागी के श्रद्धांजली सभा में शामिल होंगे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री साय अपरान्ह 04.15 बजे सड़क मार्ग द्वारा माँ कौशल्या धाम श्री जामड़ी पाटेश्वर आश्रम से बड़े जुंगेरा हेलीपेड के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री साय बड़े जुंगेरा हेलीपेड पहुँचकर अपरान्ह 04.20 बजे हेलीकाप्टर द्वारा पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर हेलीपेड के लिए प्रस्थान करेंगे।