लाफिनखुर्द में राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा का नपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

महासमुंद। ग्राम लाफिन खुर्द में स्टार क्लब द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने फीता काटकर किया। वे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे पालिका अध्यक्ष श्री साहू ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और खेल भावना से खेलने प्रेरित किया। ग्रामवासियों के आमंत्रण पर पहुंचे नपाध्यक्ष साहू का युवा समिति ने जोशीले अंदाज में स्वागत अभिनन्दन किया। इस दौरान ग्रामीणों व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री साहू ने कहा कि यहां के युवाओं की भूमिका समाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक गतिविधियों में सदैव अग्रणी रही है। यही कारण है कि लाफिन खुर्द ग्राम पंचायत क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाती है। उन्होंने युवाओं को नशाखोरी एवं अपराध से दूर रहकर ग्राम विकास तथा सामाजिक कार्यों में सहभागी बनने की बात कही। साथ ही शिक्षा और खेल के माध्यम से बेहतर कल का निर्माण करने प्रेरित किया। अध्यक्ष ने आयोजन समिति को खेल को बढ़ावा देने के लिए एवं प्रतिभागी खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ मैदान से कैरियर बनाने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के विशेष अतिथि संतोष छोटू जनपद सदस्य, सचिन गायकवाड़ पूर्व जनपद सदस्य, सरपंच जानकी सुंदर साहू, उप सरपंच शिवकुमार निषाद, रत्नेश साहू थे।
कबड्डी स्पर्धा आयोजन समिति के अध्यक्ष खिलेश साहू, उपाध्यक्ष युवराज राजपूत, सचिव टुकेश्वर ध्रुव, कोषाध्यक्ष मोरध्वज यादव, संरक्षक ज्ञानेंद्र साहू व समस्त सदस्य गण, ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।