प्राइवेट स्कूलों का जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता पर हुई चर्चा

महासमुंद। जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएसन की आवश्यक बैठक गत दिनों ईवान उच्यतर माध्यमिक शाला झिलमिला (सरायपाली) में हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. जार्ज रावटे ने की।
बैठक में अनिवार्य शिक्षा राशि तथा कक्षाओं के नवीनीकरण के संदर्भ में चर्चा की गई। अनिवार्य शिक्षा के संदर्भ में सत्र की राशि सत्र समाप्ति के पूर्व भुगतान करने की मांग की गई। राशि का भुगतान प्रतिवर्ष प्रदान करने की शासन से मांग की गई। कक्षाओं की नवीनीकरण के संबंध में शासन के समक्ष एक बार अनुमति मिलने के बाद उसे ही निरंतर अनुमति माना जाना चाहिए। बार-बार नवीनीकरण करने के नियम का सरलीकरण करने की मांग की गई। साथ ही प्राईवेट स्कूल एसोशिएसन द्वारा जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित करने के विषय में चर्चा की गई। चर्चा उपरांत खो-खो, कबड्डी, मैराथन की प्रतियोगिता इस सत्र 2025-26 में महासमुन्द में करने का निर्णय लिया गया। सभी प्रस्ताव सर्वसहमति से पारित किया गया।
जिला बैठक में जिला महामंत्री सुरेश राणा, जिला मंत्री राकेश श्रीवास्तव, महासमुन्द ब्लॉक अध्यक्ष माधव राव टांकसाले, महासमुन्द ब्लॉक उपाध्यक्ष मनोहर महंती, संजय वासनिक, नीतू साहू (सांकरा), सराईपाली से संजय सतपथी, आभास अग्रवाल, अनुराग मसीह, तेजकुमार पंडा, सुरेन्द्र साहू नीरा सिंह, प्रांजल सागर, जितेन्द्र चौहान, किशोर बाघ, सतीश बारीक, भीमंदर भास्कर, दुर्गा चरण, बृजलाल जायसवाल, वरूण शोमा नायक, कैलाश तांडी, गोपीनाथ, हिमांती कंवर, अमृत पटेल, (सराईपाली) अनिल कालिया (बागबाहरा) उपस्थित थे। उक्त जानकारी माधव राव टांकसाले ने दी।