कलेक्टर के नेतृत्व में बाल विवाह मुक्त जिला बनने की ओर अग्रसर

जिले के सभी 185 ग्राम पंचायतों एवं एक नगर पंचायत से बाल विवाह मुक्त के प्रस्ताव प्राप्त
मोहला 4 अक्टूबर 2025। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के मार्गदर्शन में जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी बाल विवाह मुक्त घोषित होने की दिशा में अग्रसर है। जिले के सभी 185 ग्राम पंचायतों एवं एक नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी से बाल विवाह मुक्त के प्रस्ताव ग्राम सभा एवं एमआईसी बैठक के माध्यम से प्राप्त हो चुके हैं।
बीते एक वर्ष से महिला एवं बाल विकास विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ एवं भारत के परिप्रेक्ष्य में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिले में रैली, पोस्टर, दीवार लेखन, बैठकें, शिविर एवं पुलिस विभाग के माध्यम से जन जागरूकता के प्रयास किए जा रहे है। शासन के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर 2025 को आयोजित ग्राम सभाओं में बाल विवाह मुक्ति को विशेष एजेंडे के रूप में शामिल किया गया तथा जिन ग्राम पंचायतों में विगत दो वर्षों में कोई बाल विवाह नहीं हुआ है। ऐसे ग्राम पंचायतों को कलेक्टर द्वारा ग्राम सभा की अनुशंसा के पश्चात बाल विवाह मुक्त घोषित कर प्रमाण-पत्र प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। शीघ्र ही विशेष समारोह आयोजित कर सभी पंचायतों एवं नगर पंचायत को माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बाल विवाह मुक्त घोषित किया जाएगा।
बाल विवाह की रोकथाम हेतु शासन द्वारा सभी ग्राम पंचायत सचिवों को प्रतिषेध अधिकारी घोषित किया गया है। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल विभाग बनाकर सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी को बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। जो भविष्य में बाल विवाह के रोकथाम में सहयोग करेंगे। समाज कल्याण विभाग ने अपील करते हुए कहा है कि इस सामाजिक बुराई के उन्मूलन में जन-सामान्य की भागीदारी भी अत्यंत आवश्यक है।