सड़क निर्माण कार्य हेतु भूमि अधिग्रहण पर जनसुनवाई

9 अक्टूबर को जनसुनवाई बड़गांव एवं आतरगांव में
नारायणपुर 01 अक्टूबर 2025// लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम बड़गांव, धुरेबेड़ा, ताड़ोझार से जिला मुख्यालय नारायणपुर तक सड़क निर्माण कार्य हेतु प्रभावित भूमि अधिग्रहण पर जनसुनवाई आयोजित किया जाएगा। सड़क निर्माण कार्य लगभग 21 किलोमीटर आवागमन को बेहत्तर सुविधा हेतु सड़क निर्माण कार्य में प्रभावित कुल रकबा 2.1098 हेक्टेयर निजी भूमि का अधिग्रहण किया जाता है। भू-अर्जन हेतु सामाजिक समाघात के निर्धारण के लिए जनसुनवाई का आयोजन बड़गांव एवं आतरगांव में 9 अक्टूबर को, करमरी एवं बावड़ी में 10 अक्टूबर को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने सभी प्रभावित कृषकों एवं नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपनी राय एवं सुझाव प्रस्तुत करें।