मतदाता जागरूकता के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

1 से 15 अक्टूबर तक प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन
नारायणपुर, 1 अक्टूबर 2025// भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में स्वीप कार्ययोजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने और युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ने हेतु राज्य के सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों में परिचर्चा, निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन एवं वीडियो प्रस्तुति प्रतियोगिता, मौलिक एवं स्वलिखित नारें विविध अकादमिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को इन कार्यक्रमों हेतु 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक आवेदन प्रस्तुत करने की अनुमति दी गई है। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मौलिक एवं स्वलिखित नारे तैयार करने होंगे, जिन्हें बोलते हुए 15 से 30 सेकंड की वीडियो प्रस्तुति के रूप में भेजा जाएगा।
नारायणपुर जिले के अंतर्गत शासकीय स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में कैम्पस एम्बैसडर एवं’प्रोफेसर नोडल अधिकारी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिला प्रशासन ने समस्त महाविद्यालयों से अपेक्षा की है कि वे इन गतिविधियों का निर्धारित समयसीमा में आयोजन कर, उसका पालन प्रतिवेदन कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें, ताकि अभियान की प्रगति पर निगरानी रखी जा सके।