कलेक्टर एवं एसपी ने ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

जिले वासियों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील
बलरामपुर, 01 अक्टूबर 2025/ सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने और दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से जिले में ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ नियम लागू की गई। इसी कड़ी में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कलेक्टर राजेंद्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर एवं एसपी ने जिलेवासियों से नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम सहित यातायात नियमों का पालन करने अपील की है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर चेतन बोरघरिया सहित अन्य जन मौजूद रहे। जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर नो हेलमेट नो पेट्रोल की जानकारी के साथ ही यातायात नियमों के संबंध में नागरिकों को जानकारी देगा।
कलेक्टर कटारा ने कहा कि सभी दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। साथ ही उन्होंने पेट्रोल पंप संचालक से नियम का पालन करने को कहा है, इससे दुर्घटनाओं में जन हानि को काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि नो हेलमेट नो पेट्रोल के संबंध में पूर्व में ही पेट्रोल पम्प संचालकों और दो पहिया वाहन एवं हेलमेट विक्रताओं की बैठक लेकर नियम का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर कटारा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक जनहानि बिना हेलमेट के होती है। जागरूकता रथ का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।
पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल ने कहा कि जिले में यातायात नियमों के प्रति लोगों को समझाइश दी जा रही है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। साथ ही वाहन चलाते समय विशेष रूप से यातायात नियमों का पालन करते हुए अन्य लोगों को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।