रामलला दर्शन योजना : दुर्ग से 179 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या के लिए रवाना

दुर्ग, 01 अक्टूबर 2025/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘रामलला दर्शन योजना’ के अंतर्गत आज दुर्ग जिले से रामभक्तों का एक बड़ा जत्था अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। दुर्ग रेलवे स्टेशन से 179 श्रद्धालुओं को आस्था स्पेशल ट्रेन के माध्यम से रवाना किया गया, जिनमें 135 श्रद्धालु ग्रामीण क्षेत्र से तथा 44 शहरी क्षेत्र से शामिल हैं। इस अवसर पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने, श्रद्धालुओं से भरी आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्रद्धालुओं को स्टेशन पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान भोजन, आवास एवं अन्य सुविधाओं की संपूर्ण व्यवस्था प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है। तीर्थयात्री 4 अक्टूबर की रात को अयोध्या दर्शन कर लौटेंगे। श्रद्धालुओं ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हर वर्ग को इस योजना का लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर जनपद पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती कुलेश्वरी देवांगन, कलेक्टर अभिजीत सिंह, सीईओ जिला पंचायत बजरंग दुबे, एसडीएम हरवंश सिंह मिरी, हितेश पिस्दा एवं उत्तम ध्रुव, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ए.पी.गौतम, रेलवे एवं पर्यटन विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।