पीएम सूर्य घर योजना का लाभ पीएम आवास के लाभार्थियों को मिलेगा

जनदर्शन व सीएम पोर्टल में प्राप्त आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा में करें- कलेक्टर
कोरिया 30 सितम्बर 2025/ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने विभागीय अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की प्रगति की सिलसिलेवार समीक्षा की। कलेक्टर ने जिले में चल रहे आदि कर्मयोगी अभियान के सफल संचालन के लिए दोनों जनपद सीईओ से ग्राम विकास प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वीडीपी कार्य को तेजी से करने के निर्देष दिए।
श्रीमती त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना एवं स्मार्ट मीटर लगाने की प्रगति का आकलन किया गया। कलेक्टर ने अविवादित नामांतरण के पुराने मामलों का शीघ्र निपटारा और जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि जनदर्शन व सीएम पोर्टल में प्राप्त आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा में हर हाल में सुनिश्चित हो। उन्होंने नगरीय निकायो के अधिकारियों से कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को पीएम सूर्य घर योजना से जोड़ने के लिए प्रेरित करें। आज के जनदर्शन में 22 आवेदनों का प्राप्त हुए जिसे संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु प्रेषित किया गया।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, डी.डी. मंडावी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती दीपिका नेताम, एसडीएम बैकुंठपुर उमेश पटेल, सोनहत एसडीएम राकेश साहू, डिप्टी कलेक्टर , अंशुल वर्मा सहित विभिन्न जिला अधिकारी उपस्थित थे।