कलेक्टर ने एकलव्य आवासीय विद्यालय फरसगांव का किया निरीक्षण
बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कोण्डागांव, 26 सितंबर 2025/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने गुरुवार को एकलव्य आवासीय विद्यालय फरसगांव का निरीक्षण कर शिक्षकों एवं समस्त स्टाफ की बैठक ली। उन्होंने विद्यालय के सुचारू संचालन और बच्चों के अच्छे से पढ़ाई के साथ साथ बेहतर देखभाल हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शिक्षकों से कहा कि आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से नियमित संवाद बनाए रखें और उन्हें सुरक्षित एवं खुशनुमा वातावरण उपलब्ध कराएं। हाल ही में हुई दुखद घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने सभी को सतर्क रहने और बच्चों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय को स्वच्छ और सुसज्जित रखना शिक्षकों की भी जिम्मेदारी है। शिक्षक स्वप्रेरणा से ऐसे कार्य करें जिससे वे विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल बन सकें। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक का छोटा-सा पहल भी बच्चों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत जिला प्रशासन को दें। साथ ही पीटीएम में पालकों एवं विद्यार्थियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जानें और समाधान की दिशा में कदम उठाएं।
बैठक में शिक्षकों ने भी अपनी समस्याएं रखीं। इस अवसर पर नगर पंचायत फ़रसगांव के अध्यक्ष प्रशांत पात्र, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, एसडीएम फरसगांव अश्वन कुमार पुसाम, सहायक आयुक्त कृपेन्द्र तिवारी, जनपद पंचायत सीईओ रूपेन्द्र नेताम सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित थे।
