जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की काउंसलिंग

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
कोंडागांव 26 सितम्बर 2025/ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जिला अस्पताल कोंडागांव में डॉ. ममता ठाकुर द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं उच्च जोखिम वाली गर्भवती माताओं की काउंसलिंग की गई। इस दौरान डॉ. ठाकुर ने गर्भावस्था के दौरान दिखाई देने वाले लक्षणों, आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम जैसी आवश्यक दवाओं के लाभ और नियमित जांच की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गर्भावस्था में चार बार एएनसी जांच को प्राथमिकता देनी चाहिए। इस अवसर पर राज्य स्तर से आये डॉ. के.के. सहारे (प्रभारी उपसंचालक) एवं डॉ. चयनिका नाग (एंटोमोलॉजिस्ट) ने जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया। अभियान के अंतर्गत जिला अस्पताल में 701 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, जिनमें से 134 उच्च जोखिम वाली महिलाएं पाई गईं। इसके अलावा 109 महिलाओं की सोनोग्राफी भी की गई। यह पहल महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण और सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।