पेण्ड्री में आवासीय भवन प्राप्त करने का सुनहरा अवसर
राजनांदगांव 25 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा अटल विहार योजना के तहत राजनांदगांव शहर के पेण्ड्री में आवासीय भवन प्राप्त करने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। इसके तहत 1 बीएचके फ्लैट एलआईजी 10 लाख 50 हजार रूपए से शुरू है एवं 1 बीएचके फ्लैट ईडब्ल्यूएस 5 लाख 25 हजार रूपए से शुरू है। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी मोबाईल नंबर 8319896556, 9479081105, 9669961057 एवं टोल फ्री नंबर 1800 121 6313 तथा वेबसाईट www.cghb.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
