जपं सदस्य ने नलकूप खनन और पंप लगाने डिप्टी सीएम को लिखा पत्र

महासमुंद। ग्राम पंचायतों में पेयजल सुविधा सुदृढ़ करने के लिए नलकूप खनन और पंप स्थापना की मांग उठी है। इस संबंध में जनपद सदस्य (क्षेत्र क्रमांक-10) व संचार एवं संकर्म समिति की सभापति सुधा चंद्राकर ने पत्र के माध्यम से राज्य शासन को अवगत कराया है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन विभाग के प्रभारी मंत्री को लिखे पत्र में ग्राम कौंदकेरा और सोरिद समेत कई ग्रामों में नलकूप खनन और पंप स्थापना की आवश्यकता जताई है। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिला महासमुंद को 115 नलकूपों का अंतरिम लक्ष्य जारी किया गया है। साथ ही, प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल कनेक्शन उपलब्ध कराने का कार्य भी प्रगति पर है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे मांगों का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करें और की गई कार्रवाई की जानकारी प्रमुख अभियंता कार्यालय के साथ-साथ आवेदक को भी अवगत कराएं। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट को देखते हुए यह महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।