वार्ड ब्वॉय और आया भर्ती परीक्षा 12 को

महासमुंद। स्वास्थ्य विभाग में वार्ड ब्वॉय और वार्ड आया की 50-50 पदों में भर्ती के लिए व्यापमं से आवेदन 24 सितंबर तक मंगाया गया था। परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित होगी। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ के तहत यह भर्ती होगी।