तीन चोर से 11 बाइक जब्त, गिरफ्तार

बाइक बेचने तलाश रहे थे ग्राहक
महासमुंद। खल्लारी थाना क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई बाइक चोरी के मामलों में पुलिस और साइबर टीम ने चोरी की 11 बाइक बरामद कर चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को धारा 303(2) बीएनएस के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार तुपकबोरा बागबाहरा निवासी कुलेश्वर चक्रधारी ने 20 सितंबर को खल्लारी थाने में बाइक क्रमांक सीजी 06 जीएच 7863 खल्लारी मंदिर परिसर से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति झलप चौक बागबाहरा के पास चोरी की बाइक बिक्री के लिये ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर टीम ने झलप चौक बागबाहरा के पास पहुंचकर 03 पुरानी बाइक बेचने की फिराक में खड़े लोगों से पूछताछ की । जिसमें उन्होंने अपना नाम – पता भानसोज , थाना आरंग जिला रायपुर बुधराम सिन्हा उर्फ बुधारू (39), अरंड थाना खल्लारी, महासमुन्द गैंदलाल दीवान (35) और धनेश राम दीवान (38) बताया । वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने बाइक चोरी करना स्वीकार किया ।
घूम- घूमकर बाइक चोरी करते थे
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक साथ घूमते थे । विगत माह से हम सभी बाइक चोरी करने की योजना बनाकर निकलते थे और चोरी करते थे। खल्लारी मेला स्थल, खल्लारी चौक, चरौदा व आस पास के गांवों से कुल 11 नग बाइक चोरी करना स्वीकार किए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार नग एचएफ डीलक्स, एक नग प्लेटिना, दो नग ग्लैमर, दो नग स्प्लैण्डर प्लस, एक नग स्प्लैण्डर, एक नग स्कूटी कुल 11 नग बाइक (कीमती 3 .95 लाख रुपए) जब्त किया।