कावेरी सीड्स के खिलाफ किसानों ने सौंपा ज्ञापन

किसान आज बनाएंगे आंदोलन की रणनीति
महासमुंद। प्रदेश समेत जिले के किसानों ने आज डिप्टी कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर कावेरी सीड्स कंपनी लिमिटेड पर करोड़ों रुपये का बकाया भुगतान नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया।
ज्ञापन में जिला पंचायत सदस्य एवं किसान नेता जागेश्वर जुगनू चंद्राकर, कृष्णा चंद्राकर, प्रवीन चंद्राकर ने बताया कि कंपनी ने वर्ष 2025 में कुल 967.724 एकड़ में बीज उत्पादन के लिए अनुबंध किया था। किसानों ने कंपनी को बीज उत्पादन उपलब्ध कराया, किंतु कंपनी ने अब तक भुगतान नहीं किया। कंपनी पर किसानों का कुल 2 करोड़ 82 लाख 74 हजार 148 रुपये बकाया है।
किसानों का कहना है कि बार-बार आग्रह करने के बाद भी कंपनी प्रबंधन ने उनकी मेहनत की कमाई का भुगतान नहीं किया, जिसके कारण वे गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप कर बकाया भुगतान दिलाने की मांग की है।
ज्ञापन में महासमुंद, बलौदाबाजार, रायपुर, और अन्य जिलों के किसानों के हस्ताक्षर शामिल हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि कंपनी ने भुगतान नहीं किया तो वे सामूहिक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस संबंध में 26 सितंबर को दोपहर एक बजे राम मंदिर प्रांगण महासमुंद में किसानों का आवश्यक बैठक रखी गई है जिसमें सभी आगामी आंदोलन की रुपरेखा तय करेंगे।