बाढ़ आपदा से निपटने घुनघुट्टा बांध में आज होगा मॉक ड्रिल
अम्बिकापुर 24 सितम्बर 2025/ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली तथा छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सरगुजा के संयुक्त तत्वावधान में 25 सितम्बर को सुबह 10ः00 बजे तहसील दरिमा के ग्राम लिबरा स्थित घुनघुटा बांध में बाढ़ आपदा पर मॉक अभ्यास किया जाएगा। यह मॉक अभ्यास आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने तथा जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन केवल प्रशिक्षण के लिए किया जा रहा है। कलेक्टर विलास भोसकर ने जिलेवासियों से अभ्यास के दौरान शांति बनाए रखने तथा घबराने से बचने, अफवाहों से बचने तथा दूसरों को सही जानकारी प्रदान करने एवं मॉकड्रिल में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। साथ ही नागरिकों से मॉकड्रिल को सफल बनाने का आग्रह किया गया है।
