घुड़सवारी प्रशिक्षण, पंजीयन प्रारंभ

उत्तर बस्तर कांकेर, 24 सितम्बर 2025/ जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वृहद खेल परिसर सिंगारभाट स्थित मैदान पर हार्स राईडिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके लिए पंजीयन प्रारंभ है, जो पूर्णतः निःशुल्क है। उक्त प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए निर्धारित लिंक पर जाकर पंजीयन कराया जा सकता है। प्रशिक्षण उपरांत राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विभिन्न हार्स राईडिंग (घुड़सवारी प्रशिक्षण) प्रतियोगिताओं में भी भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे बच्चों के लिए यह सुनहरा अवसर है, इसमें शासकीय एवं निजी विद्यालय के छात्र भाग ले सकते हैं। स्वीकृत सीट सर्वप्रथम शासकीय विद्यालय के छात्रों से भरी जाएगी तथा सीट रिक्त होने पर निजी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को लिया जाएगा। प्रशिक्षण का समय प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार प्रातः 06 बजे से 8.30 तक प्रथम पाली तथा दोपहर 3.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक द्वितीय पाली का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार प्रत्येक शनिवार दोपहर 02 बजे से सायं 5.30 बजे और प्रत्येक रविवार प्रातः 08 बजे से 12.30 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु सहायक क्रीड़ा अधिकारी अनिल कुमार दहिवले का मोबाइल नंबर +91-90090-66991 तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मोबाइल नम्बर +91-73895-62231 पर संपर्क किया जा सकता है।