नशा मुक्त भारत अभियान में लगाई दौड़

स्वस्थ्य रहेंगे तभी स्वस्थ समाज का निर्माण संभव : कलेक्टर
महासमुंद। जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा रजत जयंती समारोह एवं सेवा पखवाड़ा अंतर्गत मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सेवा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ की शुरूआत आयुष कार्यालय परिसर संजय कानन से हुई, जो कलेक्टोरेट परिसर में संपन्न हुई। मैराथन में युवा, बच्चे, दिव्यांग, बुजुर्ग, जनप्रतिनिधि व अधिकारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। दौड़ समाप्ति पर प्रतिभागियों को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कलेक्टर विनय लंगेह ने सुबह 8 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि आज युवाओं में नशे का प्रकोप बढ़ रहा है, जिसे रोकने जागरूकता आवश्यक है। स्वस्थ्य रहेंगे तभी स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। मैराथन एक माध्यम है कि हम स्वस्थ्य रहकर समाज को भी संदेश दे सकते हैं।इस अवसर पर स्काउट गाइड संघ के अध्यक्ष येतराम साहू ने कहा कि स्वस्थ्य रहना आज सबसे ज्यादा जरूरी है। जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी अच्छे से निभा सकेंगे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोंगरा पटेल, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, महेंद्र सिक्का, राजू चंद्राकर, आनंद साहू, राहुल चंद्राकर, समाजसेवी डॉ. एकता लंगेह, अपर कलेक्टर रवि साहू, समाज कल्याण विभाग कीउप संचालक श्रीमती संगीता सिंह, आयुष के डॉ. ज्योति गजभिए, डॉ. सर्वेश दुबे सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। अंत में सभी प्रतिभागियों ने नशा मुक्ति की शपथ ली।
पुरस्कार हुए प्रतिभागी
ओपन वर्ग मैराथन अंतर्गत पुरूष प्रतिभागी में बलराम बरिहा ने प्रथम एवं सत्येन्द्र कुमार तेन्दुलकर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला प्रतिभागी में प्रथम स्थान हसीना व द्वितीय स्थान ज्योति ने हासिल की। इसी तरह 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के मध्य मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में बंदन बाई चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मोटराईज्ड ट्राइसिकल मैराथन में लाकेश कुमार प्रथम, मानिक लाल चतुर्वेदी द्वितीय रहे। ट्राइसिकल मैराथन में संजय परमार ने प्रथम व तेजस्वी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 2100 रुपए की प्रोत्साहन राशि व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 1100 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदाय की गई।
नशा मुक्त होने का लें संकल्प : सिन्हा
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि युवा ही राज्य की असली ताकत हैं। सबसे पहले हमें नशा मुक्त होने का संकल्प लेना चाहिए। संकल्प और एकता ही जीत की कुंजी है। नारी शक्ति का सम्मान कर हमें विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में छत्तीसगढ़ के युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।