खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा, होता है शारीरिक व मानसिक विकास : निखिलकांत

महासमुंद। ग्राम अचानकपुर में 11 स्टार क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। उन्होंने स्पर्धा के आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी। और निरंतर इस प्रकार के आयोजन करते रहने की बात कही। इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों व टीमों को मुख्य अतिथि श्री साहू के हाथों मैडल व पुरस्कार राशि प्रदान किया गया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को सदैव टीम भावना व भाईचारे के साथ खेल खेलते रहने प्रेरित किया। इस अवसर पर अचानकपुर सरपंच ऋषि कुमार चौधरी, सचिव ताम्रध्वज पटेल, अर्जुन पटेल, रमेश निषाद, मनीराम पटेल, चंदर सिंह पटेल, धरम सिंह मरकाम, रामचरण पटेल, सियाराम, कलीराम, शिवचरण यादव, मनीष ध्रुव, राजेश पटेल, देवधर, टीकम, चंदू, पीलेश्वर ध्रुव एवं 11 स्टार के सदस्य गण उपस्थित थे।