स्वच्छता से बढ़कर कोई कार्य नहीं : निखिलकांत

महासमुंद। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 पखवाड़ा अंतर्गत सोमवार को नगर के लोहिया चौक स्थित डोम में स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता दीदियों ने रंगोली बनाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद आम नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता से बढ़कर कोई कार्य नहीं है। नागरिकों को जागरूक होकर दूसरे लोगों को भी स्वच्छता का संदेश देना होगा। जन जागरूकता से हम स्वच्छता अभियान को एक बड़े स्तर पर ले जा सकते हैं। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के सफाई मित्रों से कहा कि सर्व समाज के लोग को ज्यादा से ज्यादा जोडकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करें तभी स्वच्छता का संकल्प पूरा हो सकेगा। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन की स्वच्छता दिदियो ने लोहिया चौक के पास बने डोम में सुंदर रंगोलिया बनाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक दिलीप चन्द्राकर, स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी नौशाद बक्श, सुपरवाइजर रमा महानंद, टिकेश्वरी मिरी, हेमलता शर्मा, प्रिया दुबे, मोहनदास मानिकपुरी, अजय घृतहरे, अजय प्रधान, नीलम कुलदीप, चेतन प्रधान, कार्तिक यादव, भोलानाथ तांडी, माधव यादव सहित बड़ी संख्या में सफाई मित्र नागरिक उपस्थित थे।