सुपोषण रथ कर रहे ग्रामीणों को जागरूक
महासमुंद। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के सभी विकासखण्डों में सुपोषण रथ पहुंचकर ग्रामीणों को पोषण की जानकारी दे रहे हैं। इसी कड़ी में ग्राम मामा भांचा में सुपोषण रथ पहुंचकर महिला व बच्चों के पोषण के प्रति जागृत किया गया। 17 सितंबर से 16 अवटूबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाएगा।
जिले के पांचों विकासखण्डों में 01 अक्टूबर तक भ्रमण करेगी। पोषण माह अंतर्गत महिलाओं, बच्चों और किशोरियों के स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता को सुदृढ़ बनाना है। पोषण माह का उद्देश्य जन-जन तक संतुलित आहार, एनीमिया मुक्त, स्तनपान के महत्व, स्कूल जाने वाले बच्चों के पोषण स्तर में सुधार तथा परिवार स्तर पर पोषण थाली और मिलेट्स के उपयोग को बढ़ावा देना है। इस अभियान के तहत पूरे माह जिलेभर में आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों एवं पंचायत स्तर पर पोषण मेले, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, जनजागरूकता रैली और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम मामा भांचा के ग्रामीणों को सुपोषण रथ के माध्यम से जागरूक किया गया। जिसमें सेक्टर कार्यकर्ता अनंता, हिरौंदी, सुमित्रा, भुनेश्वरी, गायत्री, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भामिनी सूर्यवंशी, कमला साहू, आंबा सहायिका जगबाई यादव, मितानिन कांति साहू, कंचन, तुलसी, दुखा बाई, पार्वती, कांति ध्रुव, चंद्रशेखर यादव, गोपाल निषाद, अर्जुन चक्रधारी सहित बड़ी संख्या में बच्चे और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
