स्वच्छता अभियान में शामिल हुई जपं उपाध्यक्ष
महासमुंद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू हुए ‘सेवा पखवाड़ा’ के राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत ग्राम खरोरा में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर शामिल हुई। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस सेवा-श्रमदान में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने भी पूरे जोश के साथ भाग लिया और शहीद स्मारक परिसर को स्वच्छ बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। संगठन के सदस्यों ने बताया कि देश सेवा का यह भाव उनके जीवन का अभिन्न अंग है, और वे समाज कल्याण के हर कार्य में सहयोग के लिए तत्पर हैं। इस नेक कार्य को सफल बनाने में स्थानीय नारी शक्ति, खरोरा के पंचगण, और अन्य जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखेंगे। यह अभियान केवल एक दिन की गतिविधि नहीं, बल्कि ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ के नारे को चरितार्थ करते हुए एक स्थायी बदलाव लाने का प्रयास है। इस सफल आयोजन ने यह साबित कर दिया है कि जब जनप्रतिनिधि, समाज सेवी संगठन और नागरिक मिलकर काम करते हैं, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। इस दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष युवराज सिंह चंद्राकर, नंदकिशोर सिन्हा, सहदेव राम ध्रुव, कन्हैया लाल सोनी, बंशी लाल सिन्हा, अंजना चंद्राकर, सरला सोनी, सैनिक परिवार जनप्रतिनिधि पंचगण मनीष चंद्राकर, लतिका यादव, अंजू चंद्राकर, रेखा चंद्राकर, मनटोरा ध्रुव, दुर्गेश्वरी साहू, मुकेश चंद्राकर, मनीष चंद्राकर, हेमेंद्र चंद्राकर आदि मौजूद रहे।
