भाजपा सरकार बनते ही 100 दिन में पूरा करने किया वादा भूली : विनोद

महासमुंद। पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनाव के समय अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के संविदा कर्मचारियों से वादा किया था कि प्रदेश में सरकार बनते ही 100 दिन के भीतर एनएचएम कर्मचारियों सहित समस्त संविदा कर्मियों का नियमितीकरण करेगी। आज भाजपा के उन्हीं वादों को याद दिलाते हुए पूरे प्रदेश के हजारों एनएचएम कर्मचारियों सहित महासमुंद जिले के 500 से अधिक एनएचएम स्वास्थ्य कर्मी पिछले 10 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। भाजपा अपने वादे को इस कदर भूल चुकी है कि एनएचएम कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को खून से पत्र लिखना तथा मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का मुखौटा लगाकर सड़कों पर भीख मांगना पड़ रहा है। श्री चंद्राकर ने कहा कि भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की बात कहकर जीत तो हासिल कर ली। मगर सरकार बनते ही संविदा कर्मचारियों से दूरी बना ली। विगत 10 दिनों से संविदा कर्मचारी एनएचएम अपनी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन शासन-प्रशासन कोई भी इनकी बातों को सुनने के लिए सामने नहीं आ रहा। आज आम जनता से लेकर संविदा कर्मचारी, मितानिन, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ किसी न किसी मांग को लेकर सड़क पर हैं। श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि मोदी की गारंटी वाली बीजेपी सरकार अब पूरी तरह फेल हो चुकी है।