मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी की अभिनव पहल, पूर्व सैनिकों को मिला रोजगार
भोपाल। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी ने विद्युत गृहों की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना के सेवानिवृत्त हो चुके सैनिकों को रोजगार देने की अभिनव पहल की है। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के इस निर्णय से जहां देश के पूर्व सैनिकों को सम्मान जनक रोजगार प्राप्त हुआ है। इससे विद्युत गृहों की सुरक्षा एवं चौकसी पूर्व की तुलना में बेहतर हो गई। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने मध्यप्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति भोपाल को रक्षा मंत्रालय के पुनर्वास महानिदेशालय से समय समय पर जारी होने वाली दरों पर 633 सुरक्षा सैनिकों की तैनाती का आदेश जारी किया है। आदेश के पश्चात् पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप एवं जल विद्युत गृहों में पूर्व सैनिकों की तैनाती प्रारंभ हो गई। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी को अपने ताप व जल विद्युत गृहों की सुरक्षा के लिए लगभग 800 पूर्व सैनिकों की आवश्यकता है।