बाइक की ठोकर से बाइक चालक घायल
महासमुंद। बसना थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास एक बाइक चालक दुर्घटना में घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कोटनदरहा निवासी मोहित कुमार पटेल 9 अगस्त की शाम करीब 6.30 बजे परिवार के साथ राखी बंधवाकर घर वापस आ रहा था। ग्राम धानापाली पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही एक बाइक ने ठोकर मार दी, जिससे उनके हाथ -पैर में चोटें आई। मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।