आबकारी आरक्षक भर्ती की परीक्षा 27 को

जिले के 07 केन्द्रों में होगी परीक्षा
बलरामपुर, 25 जुलाई 20025/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) रायपुर द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई 2025 रविवार को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह पाली में प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 1ः15 बजे तक संपन्न होगी। जिले में परीक्षा के लिए कुल 07 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां 2253 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
इसके तहत परीक्षा केन्द्र क्रमांक 36001 शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर, केन्द्र क्रमांक 36002 सेजेस (स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल) बलरामपुर, केन्द्र क्रमांक 36003 शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर, केन्द्र क्रमांक 36004 शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल महाराजगंज, केन्द्र क्रमांक 36005 सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर, केन्द्र क्रमांक 36006 संत जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल दर्रीडीह बलरामपुर, केन्द्र क्रमांक 36007 एकलव्य आदर्श माध्यमिक विद्यालय भेलवाडीह बलरामपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।