बम्हनी में भजन संध्या कल
महासमुंद। बम्हनी स्थित श्वेत गंगा कुंड परिसर में गंगा आरती एवं बोल बम सेवा समिति द्वारा 26 जुलाई की शाम 5 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है। गोपाल साहू, रामेश्वर पांडेय ने बताया कि 26 जुलाई को जलाभिषेक के लिए श्वेत गंगा कुंड बम्हनी पहुंचने वाले कांवर यात्रियों व श्रद्धालुओं के लिए भजन संध्या आयोजित की गई है। इसी तरह कांवर यात्रियों के लिए समिति व श्रद्धालुओं के सहयोग से भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को भी कांवर यात्रियों के लिए भोजन प्रसादी के साथ ही रायपुर के गंगा प्रसाद ग्रुप की भजन संध्या का आयोजन होगा।