वाहन की टक्कर से एक की मौत

महासमुंद। काशीपाली-रोहिना मार्ग में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सरायपाली थाने मंन सुखापाली निवासी भुवन ने शिकायत दर्ज कराई है कि 23 जुलाई को उनका छोटा भाई कंचनदास खुंटे घरेलू कार्य से बाइक क्रमांक सीजी 06 जीएफ 3217 से ग्राम कांशीपाली गया था। दोपहर करीब 3 बजे जब वह घर में था तभी गांव के खगेश्वर खुंटे ने आकर बताया कि दोपहर करीब 2.25 बजे तुम्हारे भाई का कंचनदास कांशीपाली-रोहिना मार्ग में एक्सीडेंट हो गया है। जब वह पहुंचा तो उसका भाई कंचनदास खुंटे मृत अवस्था में मिला। शरीर के विभिन्न भागों में गहरी चोट तथा खून से लथपथ था। राहगीरों से पूछताछ करने पर पता चला कि अज्ञात वाहन के चालक ने बाइक को ठोकर मार दिया। मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 184-एलएस, 106(1), 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।