जिले में गरिमामय पूर्ण रूप से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस समारोह हेतु विभागों को सौंपे गए दायित्व
दंतेवाड़ा, 23 जुलाई 2025। कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम आगामी स्वतंत्रता दिवस के परिप्रेक्ष्य में आवश्यक तैयारियां के रूप रेखा के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। इसके अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस का दंतेवाड़ा में गरिमामय पूर्ण रूप से आयोजित किया जायेगा। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा तथा पुलिस एवं नगर सैनिकों की टुकड़ियों द्वारा सलामी ली जाएगी। मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया जाएगा। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन हेतु पूर्व की भांति अन्य विभागों को दायित्व सौंपे गये। इस संबंध मे आगे कहा गया कि जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद पंचायत अध्यक्ष और नगरी निकायों में नगरीय निकायों के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। तथा स्कूली बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे साथ ही सभी शासकीय भवनों, स्मारकों में रोशनी की जाएगी। अन्य वर्ष की तरह शासकीय भवनों, ऐतिहासिक स्थानों के साथ-साथ निजी संस्थानों में भी राष्ट्रीय झंडा वंदन होगें।
बैठक में इसके अलावा आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन की आवश्यक रूपरेखा तैयार कर विभागवार दायित्व सौंपा गया। इसके अन्तर्गत मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन, उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने, कार्यक्रम में पेयजल, चिकित्सा, स्वल्पाहार, सांस्कृतिक कार्यक्रमों,, मंच स्थल की साज-सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, पीएचई, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, वन विभाग, आदिम जाति विभाग, जिला पंचायत, खाद्य विभाग को दायित्व सौंपे गए। इस संबंध में कलेक्टर ने कहा कि कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिए जाने के संबंध में यह ध्यान रखा जाए कि उत्कृष्टता पूर्वक शासकीय कार्य संपादित किया जाना इसका मापदंड निर्धारित किया जाए। साथ ही आमंत्रण कार्ड में प्रिंटिंग एवं वितरण में सभी नगरीय एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों का नाम उल्लेख प्रोटोकॉल अनुसार निश्चित होनी चाहिए। इसके साथ ही 13 अगस्त को 15 अगस्त समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल में भी सभी अधिकारी उपस्थित रहेगें।
इसके अलावा समय सीमा की बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती के आयोजन के सबंध में विभागीय कार्यक्रमों की रूपरेखा अंतर्गत प्रस्तावित तिथि के संबंध में भी विस्तार पूर्वक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने ई-ऑफिस प्रणाली के तहत सर्व विभाग प्रमुखों से सभी विभाग प्रायोगिक तौर पर फाइल तैयार कर इसे ई-ऑफिस प्रणाली की प्रक्रिया अनुसार जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने की समीक्षा की और कहा कि आगामी माह से सभी कार्यालयीन कार्यों जैसे फाइल, दस्तावेज और पत्राचार, नोटशीट इत्यादि ई-ऑफिस प्रणाली के तहत ही संपादित होगें। अतः सर्व विभाग ई-ऑफिस के तहत किसी भी प्रकार की समस्याएं आने पर अपने कर्मचारियों को जिला कार्यालय में भेज कर इसका समाधान कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही बैठक में नीति आयोग विकास सूचकांक के अंतर्गत संपूर्णता अभियान के परिप्रेक्ष्य में कृषि स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पशुधन विकास, विभाग द्वारा विगत महिने उत्कृष्ट कार्य करने वाले मैदानी कर्मचारियों हेतु सम्मान समारोह, सभी शालेय संस्थाओं की छात्राओं हेतु दवाई वितरण, प्रधानमंत्री वय वंदना, योजना के तहत पेशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए शिविर का आयोजन, जिला चिकित्सालय के पोषण पुनर्वास केन्द्र में बच्चों की संख्या बढ़ाने, जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने, की अद्यतन प्रगति, नालंदा परिसर निर्माण कार्य हेतु भूमि चिन्हांकित कराने, ई-श्रम पोर्टल में प्रदेश के असंगठित कर्मकारों के पंजीयन के अद्यतन आंकड़े, प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत पंजीयन की स्थिति, नक्सल पीड़ित पुनर्वास के संबंध में भी कलेक्टर द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।