उद्योग स्थापित करने जागरूकता कार्यशाला

कोण्डागांव, 04 जुलाई 2025। नगर पालिका सभा कक्ष में एक दिवसीय उद्योग जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभागीय योजनान्तर्गत खाद्य पदार्थों के निर्माण विषय पर चर्चा की गई एवं जिले में खाद्य पदार्थों के निर्माण हेतु उद्योग स्थापना हेतु हितग्राहियों को मार्गदर्शन दिया गया। उक्त कार्यशाला में नगर के महिला समूह एवं पीएमएफएमई योजना के हितग्राही सुश्री रागिनी जायसवाल, तुलजु पटेल एवं विधि सेवा प्राधिकरण से हशिना खान, प्रबंधक श्रीमती कुसुमलता नेताम, सहायक प्रबंधक श्रीमती नम्रता एल्मा एवं डीआरपी अक्षत श्रीवास्तव शामिल हुए।